IAS Exam 2021™
╔═══════════════════╗
? दैनिक समसामयिकी | 08-07-2021 ?
╚═══════════════════╝
प्रश्न 1. “ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक 2021” भारत की तरफ से अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?
उत्तर – प्रहलाद सिंह पटेल
प्रश्न 2. तीनों प्रकार के मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर कौन बन गई हैं ?
उत्तर – मिताली राज
प्रश्न 3. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को किस राज्य का नया गवर्नर नियुक्त किया है ?
उत्तर – कर्नाटक
प्रश्न 4. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने क्षुद्रग्रह 162173 रयुगु का पहला नमूना प्राप्त किया है ?
उत्तर – नासा
प्रश्न 5. किसने बाजार की स्थितियों और सरकार के बाजार उधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए G-Sec नीलामी पद्धति में बदलाव किया है ?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न 6. किस कंपनी के स्थापना करने वाले जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से रिटायर हो गया है ?
उत्तर – अमेजन
प्रश्न 7. पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और कौन टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्धाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे ?
उत्तर – मैरी कॉम
प्रश्न 8. भारत के किस राज्य में “बोन डेथ” नाम की बीमारी का पहला मामला सामने आया है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 9. किस शहर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा ?
उत्तर – जयपुर (राजस्थान)
प्रश्न 10. 7 जुलाई को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर – विश्व चॉकलेट दिवस
दैनिक समसामयिकी | 08-07-2021