27 July 2021 Current Affairs in Hindi
? 1. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले कौन से भारतीय टेनिस खिलाडी बन गए है ?
Ans. तीसरे
? 2. किस देश ने आनुवंशिक रूप से संशोधित “गोल्डन राइस” को मंजूरी दे दी है ?
Ans. फिलीपींस
? 3. किस आईआईटी संस्थान ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इतोवेशन हब लॉन्च किया है ?
Ans. आईआईटी कानपुर
? 4. जो बाईडेन ने अफगान प्रवासियों के लिए कितने मिलियन डॉलर के आपातकालीन फण्ड को मंजूरी दे दी है ?
Ans. 100 मिलियन डॉलर
? 5. 26 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. कारगिल विजय दिवस
? 6. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और किसने “Renewables Integration in India 2021” रिपोर्ट लॉन्च की है ?
Ans. नीति आयोग
? 7. सी. विजयकुमार को इनमे से किस आईटी कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एमडी के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans. एचसीएल
? 8. स्पेशलिटी स्टील के लिए कितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?
Ans. 6322 करोड़ रुपये
? 9. भारत की सबसे Li-ion बड़ी बैटरी कहां स्थापित की जाएगी ?
Ans. ग्रेटर नोएडा
? 10. किस स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह के अंदरूनी हिस्सों के बारे में जानकारी दी है ?
Ans. NASA
27 July 2021 Current Affairs in Hindi