बेबी डॉल
रागिनी एमएमएस 2 भले ही ना चली हो लेकिन सनी लियोन का ये आईटम डांस हर महफिल की जान है।

लवली
हैप्पी न्यू ईयर में एक ही चीज़ अच्छी थी और वो था दीपिका पादुकोण का ये एंट्री आईटम नंबर।

ऊह ला ला
विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर की पहचान था ये आईटम सॉन्ग।

चिकनी चमेली
किसने सोचा था कि कैटरीना कैफ पउआ चढ़ाने के बाद भी इतनी हसीन लगेंगी।

शीला की जवानी
आईटम सॉन्ग में कैटरीना कैफ का जवाब नहीं। तीस मार खान कितनी भी उबाऊ फिल्म हो लेकिन शीला की जवानी को कोई नहीं भूल सकता।

मेरा नाम मैरी
हालांकि करीना कपूर का ये ब्रदर्स का आईटम नंबर बेवजह था लेकिन गाने में बेबो ने आग लगा दी थी।

यूपी बिहार लूटने
आइटम सॉन्ग की बात हो और शूल का ये गाना याद ना आए ऐसा कैसे हो सकता। शिल्पा शेट्टी ने आइटम सॉन्ग की परंपरा ही इस गाने से शुरू की थी।

चिट्टियां कलाईयां
इस एक गाने ने जैकलीन फर्नांडीज़ को कहां से कहां पहुंचा दिया। रॉय में कुछ समझ आया हो या नहीं, ये गाना धांसू था।

मुन्नी बदनाम
मुन्नी बदनाम ना होती तो दबंग झंडू बाम ही रह जाती। मलाईका के इस आईटम डांस ने फिल्म में जान डाल दी थी।

कजरारे
आइटम डांस की लिस्ट ऐश्वर्या राय के कजरारे के बिना नहीं पूरी होती है।

फेविकोल
हालांकि गाने का कोई मतलब नहीं थी लेकिन करीना हैं सलमान हैं तो बस और क्या चाहिए।

घाघरा
माधुरी दीक्षित जब आईटम करेंगी तो क्या जानलेवा करेंगी इसमें कोई शक होना भी नहीं चाहिए।
Source By:-hindi.filmibeat.com