
पीरियड ड्रामा
करण जौहर ने आज तक पीरियड ड्रामा से दूरी बनाए रखी थी लेकिन अब वो इस ज़ोन में छप्पर फाड़ कर उतर रहे हैं – कलंक और तख्त के साथ। ऐसे में उनकी स्टाईल देखना शानदार हो सकता है।

शानदार म्यूज़िक
धर्मा प्रोडक्शन्स और संगीत का साथ हमेशा ही बेहतरीन रहा है। ऐसे में जब एक पीरियड ड्रामा सामने हो तो संगीत पक्ष और मज़बूत होने की उम्मीदें लग जाती हैं।

दिख चुकी है झलक
फिल्म के शानदार म्यूज़िक की झलक फिल्म के दो गानों, घर मोरे परदेसिया और फर्स्ट क्लास में पहले ही दिख चुकी है। कलंक का टाईटल ट्रैक फिल्म का तीसरा गाना है।

रोमांस का ओवरडोज़
फिल्म में तीन जोड़ियां है – वरूण आलिया, आदित्य सोनाक्षी और संजय माधुरी। ऐसे में फिल्म में रोमांस का ओवरडोज़ मिलना तय है जिसकी झलक टीज़र में भी दिखाई देगी।

माधुरी दीक्षित
फिल्म में माधुरी दीक्षित वो करते नज़र आएंगी जो वो बेस्ट करती हैं – डांस। ऐसे में उनका ये फ्लेवर देखना बेहतरीन अनुभव होगा।

एक नया धमाका
जहां एक तरफ आलिया भट्ट का ये पहला पीरियड ड्रामा होगा वहीं सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर का रोमांस फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट हो सकता है।

कैमियो
वैसे तो फिल्म में पहले ही सात स्टार्स हैं – वरूण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और कुणाल खेमू। इसके अलावा फिल्म के लिए कृति सैनन ने भी शूट किया है।

बेहतरीन सेट
माना जा रहा है कि फिल्म पीरियड ड्रामा है तो फिल्म के सेट भी बेहतरीन होंगे। और इन सब बातों की झलक टीज़र में दिखाई दे चुकी है जो कि ब्लॉकबस्टर का वादा अभी से कर रहा है।
Source By:-hindi.filmibeat.com