Jaanein Bachayenge lyrics in Hindi sung and music created by Arijit Singh and lyrics written by Neelesh Misra.
Song Title: Jaanein Bachayenge
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Neelesh Misra
Music: Arijit Singh
Music Label: Oriyon Music
कम कम ही देखते हैं
कमरों में बेबसी के
बस गम ही देखते हैंबच्चों का अपने हसना
बस फोन पर है देखा
घायल हथेलियों पर
जीवन की टूटी रेखाहम घर के बिस्तरों पर
कब से नहीं है सोये
चुपके करके नकाबों में
हम कितनी बार रोये
लो रखलो अपने तमगे
इन सुरखियों को रखलो
हर रोज़ की फ़र्ज़ी
हमदर्दियों को रख लो
क्यूँ मेरा रहनुमा ये
सब रोकता नहीं है
कभी मौत के मुह में यूं
कोई झांकता नहीं है
कोई रहनुमा नहीं है
कुछ सूझता नहीं है
जो जिंदगी बचाते
उन्हें कोई पूछता नहीं है
मेरी भूली मुसकुराहट
तुम यूं संभल रखना
अपना ख्याल रख के
मेरा ख्याल रखना
मेरी भूली मुसकुराहट
तुम यूं संभल रखना
अपना ख्याल रख के
मेरा ख्याल रखना
जानें बचायेंगे, जानें बचायेंगे
आ जानें बचाएंगे, जानें बचाएंगे
ओ ओ ओ…
भर के सिलेंडरों में
मैं जिंदगी हूं ढोता
काश ऐसा जादू आता
ये खतम ही न होता
आंखों के सामने जो
चीखें निकालते हैं
वो सास की नदी में
सिक्के खंगालते हैं
औरों के ग़मों से अब
है टूट रही छाती
आंखें हैं थकी ऐसे
अब रो भी नहीं पाती
मुझे दे दो थोड़ी फुर्सत
मुझे दे दो घर का कोना
मुझे दोस्तो से मिलना
मुझे देर तक है सोना
बच्चों जाने अपनी
की या न की पढाई
वो कैद है कमरों में
मुझको भी ना रिहा
कैसे मिलेगा रस्ता
कुछ बूझता नहीं है
जो जिंदगी बचाते
उन्हें कोई पूछता नहीं है
मेरी भूली मुसकुराहट
तुम यूं संभाल रखना
अपना ख्याल रख के
मेरा ख्याल रखना
मेरी भूली मुसकुराहट
तुम यूं संभाल रखना
अपना ख्याल रख के
मेरा ख्याल रखना
जानें बचायेंगे, जानें बचायेंगे
जानें बचायेंगे, जानें बचायेंगे
जानें बचायेंगे, चल जानें बचायेंगे
आ जानें बचायेंगे, जानें बचायेंगे
कमज़ोर अब ना पड़ना
ना मुझे पड़ने देना
जो भी हो जैसे भी हो
मुश्किल ना बढ़ने देना
कमज़ोर अब ना पड़ना
ना मुझे पड़ने देना
जो भी हो जैसे भी हो
मुश्किल ना बढ़ने देना
अंदर से टूटे हैं हम
फिर भी चलते जाएंगे
चल जानें बचायेंगे
चल जानें बचायेंगे
जानें बचायेंगे, आ जानें बचायेंगे
हूँ ओ ओ ओ हूँ…
Jaanein Bachayenge Lyrics in English