[ad_1]

सलमान का डांस
वैसे सलमान के डांस के बारे में काफी लोग अलग अलग विचार रखते हैं। जहां फराह खान को लगता है कि सलमान खान छिछोरे डांसर है वहीं रेमो की मानें तो वो अच्छा डांस करते हैं पर डांस के लिए नहीं जाने जा सकते हैं। यहां देखिए सलमान के कुछ फेमस लेकिन छिछोरे स्टेप।

जग घुमेया
इस स्टेप को सलमान ने खुद कोरियोग्राफ किया था। लोगों को इतना पसंद आ गया था कि फिल्म के लिए सलमान खान को बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

बेबी नू बेस पसंद है
बेबी नू बेस पसंद है – सुलतान का ये स्टेप इस शादी सीज़न की जान बन चुका है। और डीजे का फेवरिट बन चुका है।

मेरा ही जलवा
यहां भी होगा वहां भी होगा अब तो सारे जहां में होगा…क्या? मेरा ही जलवा। और ये बोलते ही सलमान की शर्ट का कॉलर अपने आप डांस करने लगता था।

तौलिया स्टेप
एक बार जो जाए जवानी फिर ना आए….सलमान का तौलिया स्टेप तो इतना फेमस है कि हर बॉयज़ हॉस्टल की जान है।

झंडू बाम
मैं झंडू बाम हुई डार्लिंग तेरे लिए…मुन्नी बदनाम जहां हर पार्टी में बजना ज़रूरी है, तो उससे भी ज़रूरी है झंडू बाम स्टेप।

बस सलमान स्टेप
बस ऐसा स्टेप तो सलमान खान की कर सकते हैं। वरना आप इस तरह किसी लड़की की स्कर्ट पकड़ने की कोशिश भी मत करिएगा।

दबंग स्टेप
इसे कहते हैं दबंग स्टेप। सलमान अपनी जगह से हिलेंगे नहीं पर उनकी बेल्ट तक डांस करेगी। ये होता है भाई स्टेप!

ढिंका चिका
अब जब बेल्ट से लेकर कॉलर तक सब कुछ डांस कर रहा हो तो फिर जीन्स की पॉकेट कैसे छूट जाती भला!

डेविल
ज़रीन खान के साथ जितना फेमस सलमान खान का ये गाना उतना ही फेमस है उनका ये स्टेप!
[ad_2]