
आयुष्मान का स्टाईल
इस फिल्म में आयुष्मान अपनी नाक में एक नथ पहने दिखाई देंगे और उनका ये पावरफुल स्टाईल स्टेटमेंट लोगों को काफी पसंद आया है। आमतौर पर कोई भी हीरो ये काम करने की नहीं सोचेगा।

डेयरिंग लिप लॉक
फिल्म में आयुष्मान ने अपने को एक्टर जीतेंद्र कुमार के साथ एक लिपलॉक सीन दिया है जिसकी चर्चा ज़ोरों पर है। और इस सीन की जमकर तारीफ की जा रही है। किसी भी कॉमर्शियल फिल्म के लिए ये बहुत बड़ी बात है।

समलैंगिक संबंध
आयुष्मान खुराना फिल्म के एक सीन में लाउडस्पीकर लेकर ये एलान कर देते हैं कि उनके बॉयफ्रेंड के पिताजी बीमारी हैं क्योंकि वो समलैंगिक संबंधों को बीमारी समझते हैं। ये इस दौर के लिए एक महत्वपूर्ण बयान है।

साथ देने का वादा
फिल्म में एक प्यार करने वाला जोड़ा कैसे समाज के बंधनों को मज़बूती से तोड़ता ये बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। खासतौर से तब जब वो प्यार करने वाला जोड़ा समलैंगिक हो।

आयुष्मान की तारीफ
इस फिल्म के चुनाव के लिए आयुष्मान खुराना की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। आयुष्मान अपनी हर फिल्म के साथ समाज के दायरे को थोड़ा बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

एक ज़रूरी कहानी
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, आज के समय के लिए एक बहुत ही ज़रूरी कहानी है। उम्मीद है कि आयुष्मान का ये कदम उठाने के बाद, इस तरह की फिल्में बॉलीवुड को एक नई दिशा देंगी।

21 फरवरी
फिल्म 21 फरवरी को रिलीज़ हो रही है और इस फिल्म का इंतज़ार देश का काफी बड़ा वर्ग काफी उत्सुकता से कर रहा है। आप भी 21 फरवरी का इंतज़ार करिए।
Source By:-hindi.filmibeat.com