
सूरज हुआ मद्धम
कभी खुशी कभी ग़म का ये गाना सोनू निगम और अलका याज्ञनिक की आवाज़ में एक बेहतरीन रोमांटिक गाना है।

सतरंगी रे
दिल से का एक और गाना सोनू निगम के बेस्ट गानों में से एक है। गुलज़ार के लिखे बोलों पर सोनू निगम की आवाज़ ने इस गाने को जादुई बना दिया था।

मैं अगर कहूं
ओम शांति ओम का ये गाना, सोनू निगम और श्रेया घोषाल की आवाज़ में ये एक और जादुई गाना है। इस गाने को कंपोज़ किया है विशाल – शेखर ने।

तुमसे मिलके दिल का
अनु मलिक की कंपोज़ की हुई कव्वाली और जावेद अख्तर के लिखे इस गीत को सोनू निगम ने बेहतरीन अंदाज़ में निभाया था। और उस पर शाहरूख – सुष्मिता का रोमांस।

इश्क कमीना
शक्ति के इस गाने में शाहरूख खान स्पेशल अपीयरेंस में थे। लेकिन सोनू की खनकती आवाज़ में शाहरूख और ऐश्वर्या का आईटम सॉन्ग शानदार था।

बनके तेरा जोगी
शाहरूख खान और जुही चावला, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के इस गाने पर रोमांस करते दिखे थे और गाने को आवाज़ दी थी सोनू निगम और अलका याज्ञनिक ने।

कल हो ना हो
शाहरूख खान का अंदाज़ और सोनू निगम की आवाज़ इस गाने की जान थे। गीत लिखे थे जावेद अख्तर और म्यूज़िक दिया था शंकर महादेवन ने।

क्यों हवा
यश चोपड़ा की शानदार रोमांटिक फिल्म वीर ज़ारा की शुरूआत ही सोनू निगम की आवाज़ के साथ हुई थी।

कभी अलविदा ना कहना
सोनू निगम और अलका याज्ञनिक की आवाज़ ने एक और बार जादू चलाया और इस बार इस आवाज़ पर रोमांस करते दिखाई दिए शाहरूख खान।

धीरे जलना
अमोल पालेकर की फिल्म पहेली के इस गाने को सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने आवाज़ दी थी।
Source By:-hindi.filmibeat.com