सोनाक्षी सिन्हा एकदम मस्त रायता फैलाने आ रही हैं, हैप्पी फिर भाग जाएगी के साथ 24 अगस्त को। फिल्म 2016 की सरप्राइज़ हिट हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल है। पिछली फिल्म में हैप्पी नाम की एक लड़की भागती है लेकिन पाकिस्तान पहुंच जाती है। इस बार फिल्म में हैप्पी नाम की दो लड़कियां हैं जो भागकर चीन पहुंच जाती हैं।
फिल्म में चीनी तड़का लगाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा का एक डांस नंबर है मेरा नाम चिन चिन चू। इस गाने का पहला लुक भी बाहर आ चुका है और सोनाक्षी उसमें शानदार लग रही हैं। गाना आज रिलीज़ होने वाला है। ये गाना हावरा ब्रिज के मशहूर गाने मेरा नाम चिन चिन चू का रीमेक है जिसे गीता दत्त ने गाया था।
हावड़ा ब्रिज में इस गाने को निभाया था हेलेन ने और सोनाक्षी सिन्हा इस गाने से हेलेन को ट्रिब्यूट देना चाहती हैं। गौरतलब है कि हेलेन को बॉलीवुड की पहली डांसर कहा जा सकता है। जिसे आजकल हम आईटम नंबर कहते हैं। पुराने ज़माने में हर फिल्म में हेलेन का एक डांस नंबर ज़रूर होता था।
Source By:-hindi.filmibeat.com