[ad_1]
रंगों के नाम Colours Name in Hindi and English: रंग को वर्ण भी कहते हैं जो आभास बोध का मानवी गुण धर्म है, जिसमें लाल, हरा, नीला, इत्यादि होते हैं। रंग, मानवी आँखों की वर्णक्रम से मिलने पर छाया सम्बंधी गतिविधियों से से उत्पन्न होते हैं। रंग की श्रेणियाँ एवं भौतिक विनिर्देश जो हैं, जुड़े होते हैं वस्तु, प्रकाश स्त्रोत, इत्यादि की भौतिक गुणधर्म जैसे प्रकाश अन्तर्लयन, विलयन, समावेशन, परावर्तन या वर्णक्रम उत्सर्ग पर निर्भर भी करते हैं। इस पोस्ट में हम रंगों के नाम सीखेंगे और जानेंगे की रंग कितने प्रकार के होते हैं और उनके नाम क्या-क्या हैं।
रंगों के प्रकार Types of Colours Name in Hindi
मौलिक तौर में रंग दो प्रकार के होते हैं जो निम्न हैं:
1. प्राथमिक रंग (Primary Colors): प्राथमिक रंग तीन होते हैं – लाल (Red), पीला (Yellow) और नीला (Blue).
2. द्वितीयक रंग (Secondary Colors): द्वितीयक रंग भी तीन होते हैं – नारंगी (Orange), हरा (Green) और बैंगनी (Violet).
3. तृतीयक रंग (Tertiary Colors): तृतीयक रंग छह होते हैं जो कि प्राथमिक और द्वितीयक रंगों के मिलने से बनते हैं – लाल-नारंगी (Red-Orange), पीला-नारंगी (Yellow-Orange), पीला-हरा (Yellow-Green), नीला-हरा (Blue-Green), नीला-बैंगनी (Blue-Violet), लाल-बैंगनी (Red-Violet).
रंगों के नाम Colours Name in Hindi and English
In this table we learn Hindi Colours name and also know what they called in English.
All Images/Sources/Credit By :- Hindi Track